तमसो मा ज्योतिर्गमयः
हम अंधेरे से प्रकाश में जायें....
इस ध्येय वाक्य के संग राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में सभी प्रकाशोन्मुखी, ज्ञानपिपासु तथा जिज्ञासुओं का हार्दिक स्वागत है.
तकनीकी शिक्षा के संकुल के केन्द्र में अजमेर शहर के दक्षिण पूर्वी छोर पर नसीराबाद मार्ग पर स्थित संस्थान महिला शिक्षा के लिये एक आदर्श गुरुकुल है. सुयोग्य शिक्षकों, अभिनव प्रायोगिक सुविधाओं से सज्जित प्रयोगशालाओं, सुरम्य शस्य श्यामल प्रांगण में अवस्थित छात्रावासों तथा पुस्तकालय सहित ज्ञानार्जन के उच्चस्तरीय मंदिर ने अपनी स्थापना के संग ही महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान व वर्चस्व बनाये रखा है.
अधुनातन समय में जहाँ तकनीकी क्षेत्र में लैंगिक भेदभाव समाप्तप्रायः है फिर भी महिला शिक्षा के उत्तरोत्तर संवर्धन के लिये यह संस्थान गौरवमयी विशिष्टता के संग निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. यहाँ की छात्राओं ने विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थानों में शोध तथा व्वासायिक पदों को गौरवान्वित किया है.
आगामी सत्र व आगामी वर्षों में संस्थान में एक आधुनिक यांत्रिकी कार्यशाला, डिजाइन सेंटर तथा अन्य सुविधाओं का समावेश होने जा रहा है. साथ ही तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम का तीसरा चरण प्रगति पर है, जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों का चयन तथा शैक्षणिक उपकरणों का उपापन किया जा रहा है, जो महाविद्यालय की समृद्धि में श्रीवृद्धि ही करेंगे.
मैं, सभी छात्राओं, शिक्षकों तथा सह शैक्षिक कर्मचारियों की लगन की सराहना के संग उनसे अपेक्षा रखता हूँ कि वे अपने श्रम, कौशल, मेधा तथा ज्ञान द्वारा महाविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के उज्जवल पुंज के रूप में प्रशस्ति दिलवायें.